spot_img

कोरोना की चपेट में आया मुख्यमंत्री का पूरा परिवार, 62 लोगों का लिया गया सैंपल

HomeNATIONALकोरोना की चपेट में आया मुख्यमंत्री का पूरा परिवार, 62 लोगों का...

रांची। झारखंड में मुख्यमंत्री आवास में कोरोना (CORONA) जबरदस्त बम फूटा है। यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, उनके दोनों बच्चे, सीएम की साली और एक अंगरक्षक समेत 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण दिखने के बाद सभी का शनिवार को कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लिया गया था। देर शाम रिपोर्ट भी आ गई।

मुख्यमंत्री की रिपोर्ट निगेटिव

शनिवार देर शाम तक 24 लोगों (CORONA) की रिपोर्ट में आ गयी है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की निगेटिव है, लेकिन सीएम हाउस में रहने वाले 1 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कई अन्य लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। मुख्यमंत्री आवास में 62 लोगों का सैंपल लिया गया था।

भैया जी यह भी देखे: पकड़ा गया सुल्ली एप का मास्टरमाइंड, पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार

झारखंड में आज लगातार पांचवें दिन कोरोना विस्फोट जारी रहा और सिर्फ 24 घंटों में राजधानी रांची के 1,731 मामलों समेत राज्य में कुल 5,081 नये मामले दर्ज किये गये जिनमें मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन, उनके दोनों बेटे और साली समेत 15 लोग शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्री भी हुए है कोरोना पॉजिटिव

इधर,राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी कोरोना पॉजिटिव (CORONA)  हो गये है। बन्ना गुप्ता ने खुद ट्वीट कर इस आशय की जानकारी दी। गुप्ता ने दोहपर ट्वीट बताया, ‘जोहार झारखंड! जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए एक बार फिर मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं, कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं थी, परीक्षण कराया था, इसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।’ उन्होंने लिखा, ‘जो लोग भी पिछले दिनों मेरे संपर्क में आये हैं वे कोरोना जांच जरूर करवा लें, मैंने खुद को घर पर अलग-थलग कर लिया है।’