spot_img

शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 329 अंक ऊपर, निफ्टी 17,800 के पार

HomeNATIONALशेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 329 अंक ऊपर, निफ्टी 17,800 के...

मुंबई। स्टॉक मार्केट में कल की गिरावट के बाद आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) में तेजी देखने को मिल रही है।

बाजार (Share Market) में गैप अप ओपनिंग हुई है। बाजार खुलने से पहले प्री-ओपनिंग से बाजार के लिए अच्छे संकेत मिले। इसी के बूते बाजार की शुरुआत आज हरे निशान पर हुई। आज शुरुआती सत्र के कारोबार में देखें, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 329 अंक की तेजी के साथ 59,931 के स्तर पर खुला। इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी मजबूत शुरुआत की और 97 अंक उछलकर 17,842 के स्तर पर खुला।

भैयाजी ये भी देखे : अयोध्या में देर रात भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.3 रही तीव्रता, कोई नुकसान नहीं

मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा

आज एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार (Share Market) देखने को मिल रहा है। निक्केई और कोस्पी को छोड़कर शेष सभी इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। निक्केई में करीब 200 अंकों की गिरावट है। स्ट्रेट टाइम्स , ताइवान, शंघाई और हैंगसेंग में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है।

शुरुआती समय में ऐसा रहा बाजार का हाल आज शेयर बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर सेंसेक्स में 60,000 के पास के स्तर आते दिखा। खबर लिखे जाते वक़्त सेंसेक्स 373.50 अंक यानी 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 59,975.34 पर कारोबार कर रहा है वहीं, निफ्टी 106.60 अंक ऊपर 17852 पर व्यापार कर रहा है। निफ्टी के 50 शेयरों में से करीब 44 में तेजी के देखी जा रही है। शेष 6 शेयरों में गिरावट बनी हुई है। बैंकिंग शेयरों में बढ़त दर्ज की जा रही है।

कल कैसा रहा बाजार

गौरतलब है, कि शेयर बाजार में लगातार तीन दिनों से जारी तेजी पर कल गुरुवार को ब्रेक लग गया था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 621 अंक टूटकर फिर से 60,000 के नीचे आ गया था और 59,601 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, NSE का निफ्टी 180 अंक की गिरावट के बाद 17,746 के स्तर पर बंद हुआ था।