spot_img

NMDC ने दिसंबर में बनाया रिकार्ड, किया 3.95 मीट्रिक टन लौह अयस्क का उत्पादन

HomeCHHATTISGARHNMDC ने दिसंबर में बनाया रिकार्ड, किया 3.95 मीट्रिक टन लौह अयस्क...

नई दिल्ली। इस्पात मंत्रालय के अधीन नेशनल मिनरल डेवलप्मेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NMDC) में दिसंबर महीने में रिकार्ड लौह अयस्क का उत्पादन किया है।

भैयाजी ये भी देखे : शहर के विकास कार्यों का जायजा लेने पहुँचे कलेक्टर, धीमी रफ़्तार…

दिसंबर 2021 में 3.95 मीट्रिक टन लौह अयस्क का उत्पादन और 3.40 मीट्रिक टन लौह अयस्क की बिक्री नेशनल मिनरल डेवलप्मेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड में दर्ज़ की गई है।

भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी अवधि में उत्पादन में सीमांत वृद्धि दर्ज की थी और अपनी शुरुआत के बाद किसी भी दिसंबर माह में अब तक सबसे अधिक उत्पादन किया था। आंकड़ों के मुताबिक साल 2020 के दिसंबर महीने में उत्पादन 3.86 प्रतिशत था, वहीं साल 2021 के दिसंबर महीने में उत्पादन 3.95 प्रतिशत रहा है।

इधर दिसंबर तक उत्पादन (नौ माह) एक आंकड़ों में साल 2020 में 21.83, वहीँ साल 2021 में 28.32 में रहा। दिसंबर तक बिक्री (नौ माह) में 2020 में 22.27 फीसदी, वहीं 2021 में 28.36 प्रतिशत रहा। इस प्रकार साल 2021 के दिसंबर महीने में उत्पादन 2.33%, दिसंबर तक उत्पादन (नौ माह) 30% और दिसंबर तक बिक्री (नौ माह) में 27% की बढ़त दर्ज़ की गई।

NMDC का सबसे शानदार प्रदर्शन

वित्त वर्ष-22 के पहले नौ महीने के लिये समग्र उत्पादन और बिक्री के आंकड़े दिसंबर, 2021 तक क्रमशः 28.32 एमटी और 28.36 एमटी रहे। इस तरह एनएमडीसी का यह नौ महीने का अब तक सबसे शानदार प्रदर्शन है। कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में उत्पादन में 30 प्रतिशत की और बिक्री में 27 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की।

पूरी टीम को महाप्रबंधक ने दी बधाई

नेशनल मिनरल डेवलप्मेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NMDC) टीम को उसके शानदार प्रदर्शन पर बधाई देते हुये एनएमडीसी के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक सुमित देब ने कहा, “वर्ष की शुरुआत में ही ऐसे ठोस नतीजे निरंतरता में देने के लिये मैं पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं।

भैयाजी ये भी देखे : सरकार के फैसले पर भाजपा का हमला, साय बोले-फैसलों में देरी…

वर्ष 2022 में हमारी कई परियोजनायें पूरी होने के साथ आप एनएमडीसी बिलकुल नई कंपनी के रूप में देखेंगे, जिसकी बुनियाद मजबूत है और जो खनन प्रौद्योगिकियों से लैस है।”