spot_img

सीजी बोर्ड: प्रदेश में बोर्ड परीक्षा मार्च माह के पहले हफ्ते से

HomeCHHATTISGARHसीजी बोर्ड: प्रदेश में बोर्ड परीक्षा मार्च माह के पहले हफ्ते से

रायपुर। प्रदेश में बोर्ड परीक्षा (CG BOARD) इस सत्र ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने इस संबंध में 29 दिसंबर को निर्देश जारी किया है।

माशिमं सचिव व्ही के गोयल (CG BOARD)  ने बताया कि 12 वीं की परीक्षा 2 मार्च एवं 10 वीं की परीक्षा 3 मार्च से आयोजित होगी। जबकि प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जनवरी से शुरू हो जाएंगे। बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए समय सारिणी भी माशिमं के अधिकारियों ने जारी कर दी है।

भैयाजी ये भी देखे : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता : बॉस्केटबॉल में सरगुजा, हॉकी में बिलासपुर संभाग विजेता

6 लाख 82 हजार परीक्षार्थियों भरा है फार्म

माशिमं के अधिकारियों ने बताया, कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में बोर्ड परीक्षा (CG BOARD)  देने के लिए कक्षा 10वीं में तकऱीबन 3 लाख 90 हज़ार और 12वीं में 2 लाख 92 हज़ार परीक्षार्थियों ने पंजीयन फार्म भरा है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए विभागीय अधिकारियों से ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजन की स्वीकृति मिली है। अफसरों का कहना है, कि बोर्ड परीक्षा के समय वर्तमान स्थिति को देखकर आगे का निर्णय लिया जाएगा।