spot_img

Corona Update : ओमिक्रॉन के कुल 416 केस, कोरोना के 7,189 नए मामलें मिले

HomeNATIONALCorona Update : ओमिक्रॉन के कुल 416 केस, कोरोना के 7,189 नए...

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामलें लगातार बढ़ते जा रहे है। अब तक ओमिक्रॉन के कुल 416 केस की पुष्टि हुई है।पिछले 24 घंटों के दौरान 7,286 रोगी स्वस्थ हुए, वहीं बीते चौबीस घंटे के दौरान 7,189 नए मामले सामने आए है।

भैयाजी ये भी देखे : New Year Party में शामिल होंगे क्षमता से आधे लोग, फिलहाल…

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ज़ारी आंकड़ों के मुताबिक स्वस्थ्य हुए मरीज़ों के आंकड़ों के साथ देशभर में अभी तक कुल 3,42,23,263 मरीज स्वस्थ हुए।

वर्तमान में 77,032 सक्रिय मामलें है। ये आंकड़ा पिछले 579 दिनों में सबसे कम एक्टिव केस के है। सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.22 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.40 प्रतिशत, मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.65 प्रतिशत है,पिछले 82 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 0.60 प्रतिशत है; पिछले 41 दिनों से 1 प्रतिशत से कम है। देशभर में अभी तक कुल 67.10 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।

ओमिक्रॉन के कुल 416 केस

UP के रायबरेली जिले में राज्य के तीसरे ओमिक्रॉन केस की पुष्टि हुई है। 15 दिसंबर को अमेरिका से रायबरेली लौटी युवती की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है।

भैयाजी ये भी देखे : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने…

इससे पहले 17 दिसंबर की शाम गाजियाबाद में बुजुर्ग दंपति ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिले थे। वहीं, देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 416 केस मिले हैं।