spot_img

कोरोना अपडेट: 24 घंटे में सामने आए 6 हजार नए मामले, 374 मौत

HomeNATIONALकोरोना अपडेट: 24 घंटे में सामने आए 6 हजार नए मामले, 374...

नई दिल्ली। ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना (CORONA) के मामलों से भी राहत नहीं मिलती दिख रही है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 6,650 नए कोरोना मरीज सामने आए और 7,051 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जबकि, एक दिन पहले 7495 मामलों की पुष्टि हुई थी।

भैयाजी ये भी देखे : फेरी में आग लगने से 32 जिंदा जले, 100 से ज्यादा झुलसे

374 लोगों की मौत

कोरोना (CORONA) के बढ़ते मामलों के साथ मौतों की संख्या में गिरावट न होना भी विशेषज्ञों के लिए चिंता वाली बात है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के अंदर 374 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवा दी। वहीं गुरुवार को 434 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा दी थी। इसके बाद देश में कोरोना के कारण मौतों की संख्या बढ़कर 4,79,133 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब 77, 516 कोरोना के सक्रिय मामले बचे हैं।

7,051 लोग ठीक होकर घर पहुंचे

देश में अब तक कोरोना (CORONA) से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,15,977 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे के अंदर 7,051 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए। वहीं अब तक कुल 1,40,31,63,063 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी है।