spot_img

ओमिक्रोन का असर, 1300 अंक टूटा शेयर बाजार

HomeNATIONALओमिक्रोन का असर, 1300 अंक टूटा शेयर बाजार

दिल्ली। देश-दुनिया में कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है। ताजा खबर भारतीय शेयर बाजार (Share Market) से आ रही है। सोमवार सुबह खुलते ही सेंसेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली।

भैयाजी ये भी देखे : बोधगया पर कोरोना का असर, बौद्ध भिक्षुओं को पड़े खाने के लाले

सेंसेक्स 1300 से अधिक अंक नीचे आ गया। निफ्टी भी 16,650 के स्तर से नीचे आ गया है। सुबह 9:45 बजे तक सेंसेक्स 1,108 अंकों की गिरावट के साथ 55,903 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 339 अंक यानी 2 फीसदी की गिरावट के साथ 16,646 पर था। ओमिक्रोन के कारण एशियाई शेयर बाजारों (Share Market) में गिरावट आई है और तेल की कीमतों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई है। वहीं ओमिक्रॉन COVID-19 मामलों में वृद्धि के कारण यूरोप में कड़े प्रतिबंध (Share Market) लगाए गए हैं, जिसका असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा।।