spot_img

भारत ने अफगानिस्‍तान को 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं भेजने का संकल्‍प लिया

HomeNATIONALभारत ने अफगानिस्‍तान को 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं भेजने का संकल्‍प...

दिल्ली। विदेशमंत्री डॉ. सुब्रहमण्‍यम जयशंकर (Minister Dr. Subrahmanyam Jaishankar) 18 से 20 दिसम्‍बर तक नई दिल्‍ली में होने वाले तीसरी भारत-मध्‍य एशिया वार्ता की मेजबानी करेंगे।

भैयाजी ये भी देखे : निर्वाचन आयोग पंजाब में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करेगा : मुख्य निर्वाचन आयुक्त

कजाकिस्‍तान, क्रिगिज़ गणराज्‍य, ताजिकिस्‍तान, तुर्कमेनिस्‍तान और उज्‍बेकिस्‍तान के विदेशमंत्री भी इस बैठक में हिस्‍सा लेंगे। भारत ने दूसरी बैठक पिछले वर्ष अक्‍तूबर में वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से आ‍योजित की थी। विदेश मंत्रालय (Minister Dr. Subrahmanyam Jaishankar) के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची ने नई दिल्‍ली में कहा कि पिछले कुछ वर्षों से भारत की पांच मध्‍य एशियाई देशों के साथ वार्ता की प्रक्रिया जारी है। विदेशमंत्री बागची (Minister Dr. Subrahmanyam Jaishankar) ने कहा कि भारत ने अफगानिस्‍तान को 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं भेजने का संकल्‍प लिया है।