रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस प्रदेश भर उत्सव मनायेगी। साथ ही साथ सरकारी योजनाओं का जनमानस में प्रचार प्रसार करने हेतु,
भैयाजी ये भी देखे : किसानों से 9 सौ में ख़रीदा धान, उपार्जन केंद्र में खपाने…
कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। जिला मुख्यालयों, ब्लाक मुख्यालयों में आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि “कांग्रेस के लोकप्रिय सरकार ने इन तीन वर्षो में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गौ-धन न्याय योजना, नरवा-गरवा-घुरूवा-बाड़ी, किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हॉफ, वन अधिकार पट्टा, तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनीक योजना, गढ़ कलेवा योजना जैसी योजनाएं जनता को बड़ी राहत दे रही है।”
मरकाम ने आगे कहा कि “यही नहीं बल्कि सरकार की शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, दाई-दीदी क्लिनीक योजना, पौनी पसारी योजना, राजीव गांधी स्वालंबन योजना, गोकुल नगर योजना, मुख्यमंत्री पालिका बाजार योजना, मोर जमीन, मोर मकान योजना, भू-स्वामित्व अधिकार (पट्टा वितरण), छोटे भू-खण्डों की खरीदी बिक्री सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ एवं क्रियान्वयन कर रहे है। इन योजनओं का लाभ जनता तक पहुंचे यह सुनिश्चित करने का संकल्प भी कांग्रेसजन सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर लेंगे।”
कांग्रेस के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा-मरकाम
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों, सांसद एवं पूर्व सांसद प्रत्याशी, विधायक एवं पूर्व प्रत्याशी, पूर्व विधायक, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं समन्वय समिति के सदस्यों,
भैयाजी ये भी देखे : बीरगांव में एक ही परिवार के 240 मतदाता, भाजपा ने कलेक्टर…
ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजन समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता को कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कहा है।