धमतरी। धमतरी जिले में अमानक स्तर के उर्वरक और कीटनाशक बरामद हुए है। जिस पर कृषि विभाग ने इसकी बिक्री पर तत्काल रोक लगाकर दुकानदारों को नोटिस थमाया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ धमतरी जिले के लिए अधिसूचित प्रयोगशाला में 35 कीटनाशक, बीज के एक सौ और उर्वरक के 154 नमूने दिए गए थे।
भैयाजी ये भी पढ़े : गृह मंत्री के जिले में किसान ने की आत्महत्या, कारण है यह…
इनमें से बीज के नमूने सभी मानक स्तर पर पाए गए। उर्वरक में सात नमूने अमानक होने के कारण संबंधित विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई की गई। इसी तरह कीटनाशक के प्रेषित नमूनों में से एक नमूना अमानक प्राप्त हुआ, जिसकी वजह से संबंधित विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी कर उक्त अमानक स्तर के दवाई के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगाा गया।
बताया गया है कि जिले के 26 कृषि दवाई दुकानों का निरीक्षण कर विक्रेताओं को कमियों पर कार्रवाई कर नोटिस दी गई। साथ ही संबंधितों को नियम अनुसार ही क्रय-विक्रय एवं मानक स्तर के आदानों के विक्रय के लिए निर्देशित किया गया।
भैयाजी ये भी पढ़े : किसान आत्महत्या पर बोले कृषि मंत्री, “होगी जाँच…कार्यवाही भी”
गौरतलब है कि घटिया कीटनाशक की वज़ह से एक किसान की खराब खराब होने की वज़ह से उसने आत्महत्या कर ली थी। मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का था, जिसमें किसान ने पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी थी। किसान के 5 एकड़ में लगी फसल नकली कीटनाशक के कारण बर्बाद हो गई थी। जिसके बाद प्रदेश के कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने प्रदेशभर के जिलों में इस संबंध में जाँच अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।