रायपुर। दुर्ग जिले में किसान आत्महत्या मामलें की जाँच होगी। प्रदेश के कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने इस मामलें में निष्पक्ष जाँच और दोषियों पर कारवाही की बात कही है।
उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा “कल एक किसान की आत्महत्या की जानकारी मिली है, जिसमें खराब कीटनाशक से फसल बर्बाद होने की खबरे मीडिया में प्रकाशित की गई है। इन सभी तत्थ्यों और बातों को ध्यान में रखकर, मामलें की पूरी जाँच की जाएंगी और साथ ही यदि इसमें कोई व्यक्क्ति दोषी पाया जाता है तो निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी।” कृषि मंत्री चौबे ने ये भी कहा की वह खुद मृतक किसान के परिजनों से मिलने के लिये भी जाएंगे।
भैयाजी ये भी पढ़े : गृह मंत्री के जिले में किसान ने की आत्महत्या, कारण है यह…
बता दें छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के ग्राम मातरोडीह में किसान डुगेश कुमार निषाद ने आत्महत्या की है। डुगेश कुमार निशाद की खड़ी फसल चौपट हो गई। इस वजह से किसान बेहद सदमे में था। उसकी खुद की डेढ़ एकड़ जमीन थी और चार एकड़ जमीन उसने रेगहा पर ली थी। उसने धान की फसल पांच एकड़ में लगाई थी, जिसमें ब्लास की बीमारी हुई थी। ये बिमारी खराब कीटनाशक की वज़ह से होना बताया जा रहा है।