वेबडेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आज पहली बल्लेबाज़ी करने वाली टीम एक बड़ा स्कोर दे सकती है। IPL 2020 में अब तक दिल्ली कैपिटल का परफॉर्मेंस ज़बरदस्त रहा है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स की लयबद्ध बल्लेबाज़ी और तगड़ी बॉलिंग के सामने इस खेल को बरक़रार रख पाना भी चुनौती हो सकती है।
IPL 2020 में अब तक खेले गए मैचों में दिल्ली कैपिटल हर तरफ से बेहद मज़बूत नज़र आई है। दिल्ली की बैटिंग लाईन, गेंदबाज़ी और फील्डिंग तीनों में हर खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। बल्लेबाजी में पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कप्तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस हर मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे है। वहीं टीम में गेंदबाजी के लिए कैगिसो रबादा अहम क़िरदार निभाते आ रहे है। वह टीम के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। टीम को हालांकि एक बड़ा झटका लगा है। लेग स्पिनर अमित मिश्रा चोट के कारण लीग से बाहर हो गए हैं।
भैयाजी ये भी पढ़े : IPL 2020 : सनराइज़र्स हैदराबाद का शानदार प्रदर्शन, 69 रनों ने जीता मैच
स्मिथ, बटलर और संजू के भरोसे राजस्थान
IPL 2020 में अब तक राजस्थान की टीम में बल्लेबाज़ी के लिए चुंनिदा खिलाड़ियों पर भरोसे ही मैदान में उतर पाई है। राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ, जोस बटलर और संजू सैमसन के दम पर ही टीम का स्कोर खड़ा हो पाटा है। ठीक ऐसा ही गेंदबाज़ी के मामलें में भी है, गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर के दम पर पूरी टीम टिकी हुई है।
गेंदबाजी में आर्चर के भरोसे ही टीम मैदान में उतरती है, हालाँकि कुरैन कुछ हद उनका साथ देते हैं। इसके इतर टीम के लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने पिछले मैच में अच्छा किया था।
#RajasthanRoyals will be keen to return to winning ways while #DelhiCapitals will target the top spot in the points table in Match 23 of the #Dream11IPL in Sharjah. #RRvDC
Preview by @ameyatilak https://t.co/l6erqxPYue pic.twitter.com/iFesZQ2fdj
— IndianPremierLeague (@IPL) October 9, 2020
टीमें (सम्भावित) :
राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मारकंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन।
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कैगिसो रबादा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्टजे, तुषार देशपांडे।