वेबडेस्क। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आज के मैच में शानदार प्रदर्शन किया, और किंग्स इलेवन पंजाब को एक और हार दे दी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए IPL 2020 के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रनों के बड़े स्कोर से हैदराबाद की टीम ने हरा दिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में बल्लेबाज़ों की आतिशी पारियों की मदद से छह विकेट खोकर 201 रन बनाए। जिसके जवाब में पंजाब की पूरी टीम महज़ 16.5 ओवरों में 132 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गई।
हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 97 रनों की अपनी पारी में सिर्फ 55 गेंदों का सामना कर सात चौके और छह छक्के मारे। कप्तान डेविड वार्नर ने 40 गेंदों पर 52 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। पंजाब के लिए रवि बिश्नोई ने तीन विकेट लिए। 202 रनों के लक्ष्य के जवाब में पंजाब की तरफ से निकोलस पूरन को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका। पूरन ने 37 गेंदों पर 77 रन बनाए और पांच चौकों के अलावा सात छक्के मारे।
That's that. Natarjan gets the two final wickets and #KXIP are all out for 132.#SRH win 69 runs.
Live – https://t.co/h8xHH5MIq3 #Dream11IPL pic.twitter.com/pADBqsAeuV
— IndianPremierLeague (@IPL) October 8, 2020