spot_img

एएसपी कश्यप को मिला बिलासपुर एसपी का प्रभार

HomeCHHATTISGARHBILASPURएएसपी कश्यप को मिला बिलासपुर एसपी का प्रभार

बिलासपुर। राज्य सरकार ने पांच जिलों के पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफर किया था। राज्य सरकार के निर्देश पर सभी पुलिस अधीक्षक अपने जिलों में ज्वाईनिंग दे दिए हैं। बिलासपुर (BILASPUR NEWS) की एसएसपी पारुल माथुर का जब आदेश निकला तो वे देश से बाहर थीं।

भैयाजी ये भी देखे : 5 सूत्रीय मांग पूरी कराने निकला पुलिस परिवार, मुख्यालय पहुंचने से पहले गिरफ्तार

कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार लौटने के बाद उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाईन होना होगा। उधर, बिलासपुर (BILASPUR NEWS) के एसपी दीपक झा आदेश निकलने के अगले ही दिन बलौदा बाजार ज्वाईन कर लिए थे। लिहाजा, बिलासपुर एसपी का पद खाली हो गया था। ऐसे में, बिलासपुर के एडिशनल एसपी उमेश कश्यप को पारुल माथुर के लौटते तक के लिए एसपी का प्रभार दिया गया है।

पारुल (BILASPUR NEWS) का जैसे ही क्वारंटाईन पूरा होगा, वे एसएसपी का दायित्व संभाल लेंगी। वे बिलासपुर की पहली महिला एसपी होंगी। इससे पहले अभी तक बिलासपुर में कभी महिला एसपी नहीं रहीं। वे 2008 बैच की तेज-तर्रार आईपीएस हैं। बेमेतरा, मुंगेली, जांजगीर, गरियाबंद के बाद बिलासपुर की एसएसपी बनाई गई हैं।