spot_img

देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे सरकार पर साधा निशाना, कहा लड़ाई कोरोना से कीजिये कंगना से नहीं

HomePOLITICALPOLITICAL LEADERदेवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे सरकार पर साधा निशाना, कहा लड़ाई कोरोना से...

मुंबई / महाराष्ट्र पूर्व CM और BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि ऐसा लगता है कि महाराष्ट्र में सरकार की लड़ाई कोरोना से नहीं बल्कि कंगना से है। मैं उनको कहना चाहूंगा कि आप जितनी क्षमता कंगना के पीछे लगा रहे उसमें से 50 प्रतिशत भी कोरोना के पीछे लगाएंगे तो शायद लोगों की जान बच पाए।

 

ज्ञात हो कि पुरे देश में कोरोना का प्रकोप जारी है ऐसे में सरकार चाहिए कि अपना पूरा ध्यान कोरोना को ख़त्म करने पर लगाना चाहिए ऐसे में महाराष्ट्र सरकार BMC की आड़ में अभिनेत्री कंगना रनौत के अवैध निर्माण को लेकर दल बल से लगी हुई है जिसे लेकर लगातार विपक्ष ठाकरे सरकार पर हल्ला बोल रहा है।