spot_img

कांग्रेस सरकार स्कूली छात्रों को शिक्षा से वंचित करने प्रयास किया जा रहा है- AAP

HomeCHHATTISGARHकांग्रेस सरकार स्कूली छात्रों को शिक्षा से वंचित करने प्रयास किया जा...

रायपुर। शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने के नाम पर हिंदी मीडियम स्कूलों को बंद करने वाली प्रदेश सरकार का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के पदाधिकारियों ने एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

भैयाजी यह भी पढ़े: BREAKING: अब शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति में खुलेंगे इंजीनियरिंग, IIT

छत्तीसगढ़ प्रदेश सहसंयोजक (AAP) सूरज उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की लोक लुभावनी योजना स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पूरे छत्तीसगढ़ में शुरू किया गया है, जिसमे शिक्षा विभाग के द्वारा बिना किसी अधोसंरचना के पूर्व से संचालित हिंदी माध्यम स्कूलों की बिल्डिंग को अंग्रजी माध्यम स्कूलो में तब्दील कर दिया जा रहा है, जबकि पूर्व अध्ययनरत हिंदी माध्यम के छात्रों के भविष्य के लिए कोई ठोस रणनीति नही बनाया गया है और उन्हें शिक्षा से वंचित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका उदाहरण पामगढ़ क्षेत्र की घटना है , पामगढ़ में sdm के द्वारा छात्रों से दुर्व्यवहार करने एवं मारपीट की धमकी देना शामिल हैं। आम आदमी पार्टी शिक्षा में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नही करेगी।

आप (AAP) यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोडेकर ने कहा कि पूर्व में भी दुर्ग के एक स्कूल में अंग्रेजी माध्यम के बच्चों द्वारा गुंडे बुलाकर हिंदी माध्यम के बच्चों के साथ मारपीट करवाया गया, जिसे प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा दबाया गया है। ज्ञापन में मांग की गई कि तत्काल SDM को बर्खास्त कर हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए उचित व्यवस्था बनाये अन्यथा आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन आंदोलन करेगी।

ये रहे मौजूद

आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रदेश सहसंयोजक सूरज उपाध्याय, यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोडेकर, प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना बिसेन, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अज़ीम खान, रायपुर जिला अध्यक्ष कमल नायक, शहर अध्यक्ष पलविंदर पन्नू, छात्रसंघ के प्रदेश अध्यक्ष अन्यतम शुक्ला, जिला सचिव एकांत अग्रवाल, दगेश्वर भारती, सित दाउ, सन्तोष दुबे, राजाराम सिन्हा, वीरेंद्र पवार, बलवंत सिंह, जितेंद्र शुक्ला, उमेश जंघेल, रघुनाथ, सुनील कुमार बंजारे, बसिरुद्दीन कुरेशी, खिलेस कुमार आदि भारी सख्या में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।