spot_img

Hockey Junior World Cup का आगाज 24 नंवबर से, पहले दिन फ्रांस से भिड़ेगा भारत

HomeSPORTSHockey Junior World Cup का आगाज 24 नंवबर से, पहले दिन फ्रांस...

भुवनेश्वर। FIH ओडिशा हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप (Hockey Junior World Cup) का आगाज 24 नंवबर से भुवनेश्वर में होने वाला है। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही है। टूर्नामेंट में चार पूल बनाए गए हैं, जिसमें हर पूल में चार टीमों को शामिल किया गया। प्रत्येक पूल से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

भैयाजी ये भी देखे : ऐक्ट्रेस नोरा फ़तेही “सत्यमेव जयते 2” के सेट में हुई परेशान, कहा “दम घुटने लगा था”

पूल ए में यूरोपीय बेल्जियम, मलेशिया, चिली और दक्षिण अफ्रीका को रखा गया। 24 नवंबर को बेल्जियम अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा। वहीँ पिछली चैंपियन भारत को पूल बी में कनाडा, फ्रांस और पोलैंड के साथ रखा गया है।

FIH ओडिशा हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप (Hockey Junior World Cup) के लिए भारतीय टीम के कप्तान विवेक सागर प्रसाद की अगुवाई में भारत प्रतिष्ठित ट्रॉफी को बरकरार रखना चाहेगा, क्योंकि वे अपने घरेलू मैदान पर एक मजबूत टीम हैं। टोक्यो 2020 ओलंपिक में भारत के लिए ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे विवेक ने कहा, “हमारी टीम 2016 में चैंपियन बनी थी और अब हमारी टीम का लक्ष्य इसे बरकरार रखना है।”

Hockey Junior World Cup में मिलेगी मदद

भारत के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने टीम की तैयारियों पर कहा, “भुवनेश्वर में जूनियर खिलाड़ियों ने सीनियर टीम के खिलाफ कुछ अभ्यास मैच खेले, जो काफी मूल्यवान थे। यहां आने के बाद से लगातार स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं। कलिंग हॉकी स्टेडियम वास्तव में प्रतिष्ठित है। यह अच्छा है कि हम टूर्नामेंट शुरू करने से पहले यहां प्रशिक्षण ले रहे हैं।”

भैयाजी ये भी देखे : “पृथ्वीराज” से डेब्यू कर रही मिस वर्ल्ड रही मानुषी छिल्लर, कहा “फिल्म का है इंतज़ार”

टूर्नामेंट में भारत 24 नवंबर को फ्रांस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। पूल सी में नीदरलैंड, स्पेन, कोरिया और अमेरिका आमने-सामने होंगे। वहीं, पूल डी में जर्मनी, पाकिस्तान, मिस्र और अर्जेंटीना एक-दूसरे के साथ खेलते नजर आएंगे।