spot_img

IPS जितेंद्र मीणा, दीपक झा और डीके गर्ग हुए प्रमोट, बने DIG, कई का बढ़ा वेतन

HomeCHHATTISGARHIPS जितेंद्र मीणा, दीपक झा और डीके गर्ग हुए प्रमोट, बने DIG,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 3 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन की सौगात राज्य सरकार ने दी है। प्रमोशन की लिस्ट में बस्तर के एसपी जितेंद्र सिंह मीणा, बिलासपुर के एसपी दीपक कुमार झा और सेनानी 19वीं, वाहनी छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल जगदलपुर के डीके गर्ग को यह प्रमोशन मिला है।

भैयाजी ये भी देखे : देश का सबसे स्वच्छतम राज्य है “छत्तीसगढ़” राष्ट्रपति के हाथों मिला…

इस प्रमोशन के तहत जितेंद्र सिंह मीणा दीपक कुमार झा और डीके गर्ग को डीआईजी रेंज में प्रमोशन दिया गया है। हालाँकि अभी उन्हें नई पदस्थापना नहीं दी गई है।

इसके लिए गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि “भारतीय पुलिस सेवा के 2007 आवंटन वर्ष के निम्नांकित अधिकारियों को आवंटन वर्ष से 14 वर्ष की सेवा दिनांक 1 नवंबर 2021 को पूर्ण कर लेने के फल स्वरुप,

भारतीय सेवा वेतन नियम 2016 के नियम 3 के अंतर्गत उक्त तिथि के अर्थात 1 नवंबर 2021 से सेवा के पुलिस उपमहानिरीक्षक वेतनमान पे मैट्रिक्स स्तर 13 में पदोन्नत करता है।”

भैयाजी ये भी देखे : Exclusive : छत्तीसगढ़ के तमाम गाँवों में बजेगी मोबाईल की घंटी…जल्द…

इसके अलावा भी कई पुलिस अफसरों के वेतन और पदोन्नति से जुड़ा आदेश भी सरकार के गिर विभाग ने ज़ारी किया है।