spot_img

क्वींस क्लब: 5 आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से फरार, अफसरों का दावा जल्द होगी गिरफ्तारी

HomeCHHATTISGARHक्वींस क्लब: 5 आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से फरार, अफसरों...

रायपुर। राजधानी के बहुचर्चित क्वींस क्लब (Queens Club) गोलीकांड में पुलिस अब तक 14आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामलें के 5 आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आरोपियों ने गिरफ्तारी के डर से अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है। केस की जांच कर रहे अफसरों का दावा है, कि आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए राजधानी के अलावा दूसरे जिले में बने ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। क्वींस क्लब की कमाई का पैसा, कितने लोगों के खाते में जाता है, इसकी जानकारी भी विवेचना अधिकारी जुटा रहे है।

यह है पूरा मामला

27 सितंबर की रात को दुर्ग निवासी अभिजीत कौर अपनी सहेली के साथ बर्थडे में शामिल होने के लिए Queens Club पहुंची थी। इस पार्टी के आयोजन में आपसी विवाद के दौरान युवतियों से युवक विवाद करने लगा। विवाद बढ़ता देखकर वहां से शराब पीकर गुजर रहे, भिलाई निवासी हितेश पटेली ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी। घटना के बाद पार्टी में शामिल युवक और युवतियों वहां से फरार हो गए। Queens Club  गोली चलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हितेश को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद मामलें में अब तक 14 गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस के पत्र पर जिला प्रशासन ने होटल को सील कर दिया है। मामलें में होटल कारोबारी समेत 19लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई थी।14  की गिरफ्तारी हो चुकी है और 5 अभी फरार है।