spot_img

20 नवम्बर को नई दिल्ली में ग्रहण करेंगे राष्ट्रपति से स्वच्छता अवार्ड लेंगे सीएम बघेल

HomeCHHATTISGARH20 नवम्बर को नई दिल्ली में ग्रहण करेंगे राष्ट्रपति से स्वच्छता अवार्ड...

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 20 नवंबर 2021 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों अवार्ड लेंगे। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों छत्तीसगढ़ (CM BHUPESH BAGHEL)  को भारत के स्वच्छतम् राज्यों की श्रेणी में दिए जाने वाला अवार्ड ग्रहण करेंगे।

भैयाजी ये भी देखें : धान खरीदी के लिए संभाग स्तर पर होगी समीक्षा, कलेक्टर की…

छत्तीसगढ़ ने स्वच्छता के क्षेत्र में अपना परचम लहराते हुए देश के स्वच्छ्तम राज्य के अपने दर्जे को बरकरार रखते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ (CM BHUPESH BAGHEL)  को न सिर्फ़ राज्य के रूप में, बल्कि यहां के 61 शहरी निकायों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य होगा जिसके सबसे ज्यादा निकाय पुरस्कृत किए जा रहे हैं। स्वच्छता के मामले में छत्तीसगढ वर्ष 2019 एवं 2020 में भी अग्रणी राज्य रहा है।