spot_img

अंडरकवर सोल्जर की नक्सलियों ने की हत्या, सुरक्षा बलों के कैंप लगवाने की दी सजा

HomeCHHATTISGARHBASTARअंडरकवर सोल्जर की नक्सलियों ने की हत्या, सुरक्षा बलों के कैंप लगवाने...

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में से एक दंतेवाड़ा के कटेकल्याण में माओवादियों ने एक अंडरकवर सोल्जर की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने इस जवान पर हाल ही में टेटम में बनाए गए सुरक्षाबलों के कैंप लगाने में इस जवान की भूमिका बताते हुए उसकी हत्या की है।

भैयाजी ये भी देखे : सांसद प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान, जबरदस्ती माइक की आवाज कान…

जानकारी के मुताबिक माओवादियों ने किसी धारदार हथियार से जवान का गलारेत कर उसके शव को गांव में ही फेंक दिया। जिसे बुधवार की सुबह DRG के जवानों ने बरामद किया है। इस घटना की दंतेवाड़ा के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने भी पुष्टि की है।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी खबर : बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, दो दर्जन…

एसपी डॉ पल्ल्व ने कहा कि “अंडरकवर सैनिक उमेश पटेल जिले के नक्सल प्रभावित टेटम गांव का रहने वाला था। नक्सलियों ने टेटम में पुलिस कैंप स्थापित करवाने के लिए इस पर आरोप लगाते हुए उनकी हत्या कर दी है। उन्होंने कहा कि मंगलवार-बुधवार की देर रात कटेकल्याण एरिया कमेटी के नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।”