spot_img

शर्मा गुड़ाखू में मृत कर्मियों के परिजनों को प्रबंध देगी 10 लाख का मुवावज़ा और नौकरी

HomeCHHATTISGARHशर्मा गुड़ाखू में मृत कर्मियों के परिजनों को प्रबंध देगी 10 लाख...

रायपुर। राजधानी के शर्मा गुड़ाखू फैक्ट्री में तीन मजदूरों की हादसे के दौरान हुई मौत के मामले में प्रबंधन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का ऐलान किया है। शर्मा गुड़ाखू के फैक्ट्री प्रबंधन की तरफ से तीनों मृतकों के परिजनों को 10-10 रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ : एसिड अटैक के आरोपी को 10 साल को क़ैद,…

इसके साथ ही मृतक के परिवार से एक सदस्य को कंपनी नौकरी, मृतकों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी उठाने की घोषणा की है। इसके आलावा प्रबंधन की ओर से मृतक की कोई बेटी है तो उसके विवाह का भी पूरा जिम्मा प्रबंधन ने उठाने का ऐलान किया है।

गौरतलब है कि सदर बाजार स्थित शर्मा गुड़ाखू फैक्ट्री में काम कर रहे तीन मजदूरों की मौत मिश्रण करने वाली टंकी में गिरने की वजह से हुई थी। टंकी में गिरने के बाद उनके साथियों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल दाखिल कराया था।

भैयाजी ये भी देखे : कवर्धा पहुंचे विष्णुदेव साय, विजय शर्मा समेत जेल में कैद कार्यकर्ताओं…

जहां इलाज के दौरान तीनों मजदूर की मौत हो गई। जिसमें पुरुषोत्तम साहू, नेतराम साहू और जागेश्वर उइके की मौत की पुष्टि हुई थी। प्रबंधन ने इन तीनों के परिजनों को मुआवजा समेत तमाम सुविधाएं देने का ऐलान किया है।