पेंड्रा। मरवाही उपचुनाव के मद्देनजर राजनीतिकि सरगर्मियां तेज हो गई है। मरवाही में दबदबा का दावा करने वाले अमित जोगी की जाति का मामला फिर से उठा है। अमित जोगी ने इस मुद्दे का तोड़ निकालते हुए अपनी पत्नी ऋचा जोगी (Richa Jogi) को चुनावी मैदान में उतारने की ठानी, तो अब उनकी जाति प्रमाण पत्र को रद्द करने की मांग उठने लगी है। बता दें कि ऋचा जोगी (Richa Jogi) के चुनाव लड़ने की खबरों के बीच जाति प्रमाण पत्र को लेकर संत कुमार नेताम ने कलेक्टर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। नेताम ने ऋचा जोगी के जाति को लेकर आपत्ति जताई है।
15 जुलाई को दिया था आवेदन
ऋचा जोगी (Richa Jogi) ने 15 जुलाई को जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया था। ऋचा जोगी के आवदेन पर 48 घंटे के भीतर ही 17 जुलाई को एसडीएम ने उन्हें जाति प्रमाण पत्र जारी कर दिया था। मामले में आपत्ति जताने पर कलेक्टर ने संज्ञान लिया। मुंगेली कलेक्टर ने 8 अक्टूबर को मामले की सुनवाई के आदेश दिए हैं। आपको बता दे कि, छत्तीसगढ़ के एक सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए 3 नवंबर के वोट डाले जाएंगे और 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।