spot_img

सरकार ने पुलिस को दिया तोहफा, तीन हज़ार पदों पर किया जायेगा प्रमोशन

HomeNATIONALसरकार ने पुलिस को दिया तोहफा, तीन हज़ार पदों पर किया जायेगा...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने 3044 नए पद सृजित करने का काम किया है।

योगी सरकार (Yogi Sarkar) के इस निर्णय से पीएसी एवं सशस्त्र पुलिस में कई वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत पीएसी एवं सशस्त्र पुलिस के कार्मिकों को प्रोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। यह जानकारी आज यहां देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस निर्णय से पीएसी एवं सशस्त्र पुलिस में कई वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत पीएसी एवं सशस्त्र पुलिस के कार्मिकों को प्रोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे, जिससे उनके मनोबल पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

भैयाजी ये भी देखे : आगामी खरीफ विपणन वर्ष में 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य : भगत

3,044 पदों को किया जाएगा सृजित

पीएसी एवं नागरिक पुलिस (Yogi Sarkar) में प्रोन्नति के समान अवसर प्रदान करने के लिए आरक्षी नागरिक पुलिस के 1545 पद, सशस्त्र पुलिस के 676 पद व पीएसी के 819 पद) के 3,040 व मुख्य आरक्षी (नागरिक पुलिस के 1320 पद व सशस्त्र पुलिस के 169 पद) के 1,489 पदों को समाप्त करते हुए इनके स्थान पर सशस्त्र पुलिस में निरीक्षक ग्रेड पे 4600 रुपए के 45 पद एवं उप निरीक्षक ग्रेड पे 4200 रुपए के 2,999 पद कुल 3,044 पदों को सृजित करने का निर्णय लिया गया है।