रायपुर। सुबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार की दोपहर में आईजी एसपी कांफ्रेंस में हुक्का बारों को बंद कराने का फरमान सुनाया था। जिसके बाद शुक्रवार रात को ही रायपुर पुलिस का जबरदस्त एक्शन सामने आया।
भैयाजी ये भी देखे : पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को दिल्ली से बुलावा, तलब किया कामकाजों…
राजधानी रायपुर के तेलीबांधा वीआईपीरोड और खम्हारडीह क्षेत्र में तकरीबन आधा दर्जन कैफे और रेस्टोरेंट में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। जिसमें से 4 स्थानों में बड़ी संख्या में युवक युवती हुक्का पीते मिले। इन स्थानों से पुलिस ने तकरीबन तीन दर्जन से ज़्यादा हुक्का पॉट भी जब्त किए है।
मिली जानकारी के मुताबिक हाफ एंड हाफ कैफे, वाइट अर्थ कैफे, मिनिस्ट्री कैफे, स्काई लॉन्च और एसडी कैफे में पुलिस ने दबिश देकर बड़ी संख्या में हुक्का जप्त किया है।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : उत्तराखंड से सकुशल लौटे छत्तीसगढ़ के यात्री, मुख्यमंत्री…
यहां खुलेआम हुक्का पार्टी के लिए नौजवान लड़के लड़कियां पहुंची थी। हुक्का पीने वाले इन लड़के और लड़कियों को भी पुलिस ने सख्ती के साथ फटकार लगाई है। साथ ही उनसे उनके परिजनों के मोबाइल नंबर, पता भी पुलिस ने कलेक्ट किया है।
माननीय मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी की मंशानुरूप रायपुर पुलिस की टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में हुक्का पार्लर पर चेकिंग कर 4 पार्लर्स पर कोटपा अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है। जांच कार्यवाही जारी है।#RaipurPolice pic.twitter.com/h8VZ0D1NVh
— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) October 22, 2021
रायपुर पुलिस को मिली सीएम से साबाशी
इधर रायपुर पुलिस की इस ताबड़तोड़ छापेमारी से खुश हो कर सीएम भूपेश बघेल ने पुलिस टीम की पीठ भी थपथपाई है। रायपुर पुलिस ने इस कार्यवाही की जानकारी ट्वीटर पर तस्वीरों के साथ साझा की। इस पर सीएम भूपेश ने इसे री-ट्वीट करते हुए well done लिखा है।
Well done @RaipurPoliceCG 👏👏 https://t.co/olTRdFVnbD
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 23, 2021