spot_img

Share Market : सेंसेक्स और निफ्टी को मिली पॉजिटिव ओपनिंग, 296 अंक की तेजी

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market : सेंसेक्स और निफ्टी को मिली पॉजिटिव ओपनिंग, 296 अंक...

मुंबई। शेयर बाजार (Share Market) में मंगलवार को कारोबार की शुरुवात मंगलमय रही। आज सुबह के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी पॉजिटिव रुख के साथ खुले।

भैयाजी ये भी पढ़े : RSS प्रमुख मोहन भागवत का छत्तीसगढ़ दौरा, कई अहम कार्यक्रम में…

सेंसेक्स 62,156.48 स्तर पर खुला और 62,159.29 के उच्च स्तर को छू गया। वहीँ कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 61,964.41 अंक के निचले स्तर को छुआ।

सोमवार को सेंसेक्स 61,765.59 स्तर पर बंद हुआ था। इसलिहाज़ से सेंसेक्स ने मंगलवार को 296.00 अंक की तेजी ली, और 62,061.59 स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी शेयर बाजार में (Share Market) ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी 18,477.05 स्तर पर बंद होने के बाद 18,602.35 स्तर पर खुला। सुबह निफ्टी 18,549.55 स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Share Market : सोमवार से शुरू बढ़त

गौरतलब है कि पॉजिटिव वैश्विक संकेतों के साथ-साथ स्वस्थ दूसरी तिमाही के नतीजों ने सोमवार को बाजार को मजबूती दी थी। जिसके बाद सोमवार को सेंसेक्स ने 61,894.33 स्तर का उच्च स्तर का रिकार्ड बनाया,

भैयाजी ये भी पढ़े : नदी पार कर हाथी प्रभावित लोगों से मिलने पहुँचे मंत्री अमरजीत…

और एनएसई निफ्टी ने 18,524.40 स्तर को छुआ था। पॉजिटिव वैश्विक संकेतों से प्रोत्साहित होकर दोनों सूचकांकों में अंतर हुआ था।