spot_img

नदी पार कर हाथी प्रभावित लोगों से मिलने पहुँचे मंत्री अमरजीत भगत, बंधाया ढांढस

HomeCHHATTISGARHनदी पार कर हाथी प्रभावित लोगों से मिलने पहुँचे मंत्री अमरजीत भगत,...

सरगुजा। छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत अपने एक दिवसीय सीतापुर प्रवास के दौरान सीतापुर जनपद के हाथी प्रभावित लोगों से मिलने के लिए ग्राम पंचयय ढोढ़ागांव के आश्रित ग्राम बोड़ाझरिया के लिए प्रस्थान किये।

दुर्गम तथा पहुंचविहीन गांव बोड़ाझरिया जाने के लिए मंत्री ने प्रशासनिक अमले के साथ पैदल मैनी नदी को पार किया। सभी हल्की बारिश में उबड़ खाबड़ पगडंडी के रास्ते से 2 किमी पैदल चलकर गांव पहुंचे।गांव पहुंचकर मंत्री भगत ने प्रभावित मंगला के शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया।

उन्होंने तत्काल डीएफओ को निर्देशित कर नियमानुसार सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और निराकरण का भरोसा दिलाया। इस दौरान डीएफओ पंकज कमल एसडीएम अनमोल टोप्पो सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।