spot_img

संगठन और सरकार के कामक़ाज़ों को टटोलने आएँगे कांग्रेस के प्रभारी सचिव सप्तगिरी

HomeCHHATTISGARHसंगठन और सरकार के कामक़ाज़ों को टटोलने आएँगे कांग्रेस के प्रभारी सचिव...

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रे कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का 5 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे है। अपने प्रवास के दौरान वे जहाँ AICC से मिली गाइडलाइन के मुताबिक छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संगठन के कामकाजों और अभियानों की समीक्षा करेंगे।

भैयाजी ये भी पढ़े : RSS प्रमुख मोहन भागवत का छत्तीसगढ़ दौरा, कई अहम कार्यक्रम में…

वहीं सूबे चल रही कांग्रेस सरकार की योजनाओं से जनता को मिल रहे लाभ और उसकी जनता तक पहुंच, संगठन और सरकार के तालमेल जैसे तमाम बिंदुओं पर भी जिले स्तर में जाकर पड़ताल करेंगे।

प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का 20 अक्टूबर बुधवार को दोपहर 03.50 बजे इंडिगो की नियमित विमान सेवा द्वारा दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे। शाम 4.30 बजे सर्किट हाउस, रायपुर में वरिष्ठ कांग्रेसजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। रात 9.30 बजे रायपुर से अंबिकापुर के लिये रवाना होंगे।

21 अक्टूबर गुरूवार को सुबह 9 बजे अंबिकापुर से बलरामपुर के लिये रवाना होंगे। सुबह 11 बजे बलरामपुर में जिला कांग्रेस निर्माणाधीन राजीव भवन का अवलोकन करेंगे। शाम 5 बजे बलरामपुर से अंबिकापुर के लिये रवाना होंगे। रात 7 बजे अंबिकापुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

22 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 10 बजे नवनिर्मित राजीव भवन अंबिकापुर में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे अंबिकापुर से सूरजपुर के लिये रवाना होंगे। दोपहर 2 बजे सूरजपुर में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाग लेने के पश्चात निर्माणाधीन राजीव भवन का अवलोकन करेंगे। शाम 5 बजे सूरजपुर से कोरबा के लिये रवाना होंगे। रात 9 बजे कोरबा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

23 अक्टूबर शनिवार सुबह 11 बजे कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाग लेने के बाद निर्माणाधीन राजीव भवन का अवलोकन करेंगे। दोपहर 2 बजे कोरबा से जशपुर के लिये रवाना होंगे। रात 8 बजे जशपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

भैयाजी ये भी पढ़े : नदी पार कर हाथी प्रभावित लोगों से मिलने पहुँचे मंत्री अमरजीत…

24 अक्टूबर रविवार को सुबह 11 बजे जशपुर में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाग लेने के बाद निर्माणाधीन राजीव भवन का अवलोकन करेंगें। दोपहर 1 बजे जशपुर से झारसुगुड़ा, ओड़िसा के लिये रवाना होंगें। शाम 5.20 बजे झारसुगुड़ा से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।