spot_img

Share Market : सेंसेक्स में 349.18 अंक की तेजी, निफ्टी में भी अच्छी बढ़त

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market : सेंसेक्स में 349.18 अंक की तेजी, निफ्टी में भी...

मुंबई। शेयर बाज़ार (Share Market) में गुरूवार को भी बढ़त दर्ज़ की है। सेंसेक्स और निफ्टी ने आज सुबह के कारोबारी सत्र के दौरान अच्छी बढ़त हासिल की। सेंसेक्स ने 61,159.48 का इंट्रा डे हाई बनाया और निफ्टी50 ने 18,294.75 स्तर को छुआ।

भैयाजी ये भी देखे : चीन में मनाया गया दशहरा, हुआ रामलीला का मंचन, पूरी भव्यता से मनाया गया उत्सव

कारोबार के शुरआत के कुछ घंटे बाद 30 शेयरों वाला संवेदनशील सूचकांक सेंसेक्स में 349.18 अंक की तेजी नज़र आई, इस तेज़ी के साथ सेंसेक्स शेयर बाजार (Share Market) में 61,086.23 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स अपने पिछले बंद 60,737.05 स्तर से 61,088.82 स्तर पर खुला। इसके अलावा निफ्टी 120.90 अंक की तेजी के साथ 18,282.65 स्तर पर कारोबार कर रहा है। यह अपने पिछले 18,161.75 स्तर के बंद के मुकाबले 18,272.85 स्तर पर खुला।

Share Market में कल दिखा था पॉजिटिव नोट

भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स ने बुधवार को सुबह पॉजिटिव नोट के साथ कारोबार किया था। सेंसेक्स 60,619.91 अंक पर खुला और 60,621.72 के उच्च स्तर को छुआ। सेंसेक्स ने 60,452.29 स्तर के निचले स्तर को छुआ।

भैयाजी ये भी देखे : पाकिस्तान के PM बोले, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड जैसे देश भारत दौरे को रद्द नहीं कर सकतें

मंगलवार को सेंसेक्स 60,284.31 स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 249.67 अंक की तेजी के साथ 60,522.68 स्तर पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी 17,991.95 स्तर पर बंद होने के बाद 18,097.85 स्तर पर खुला था।