spot_img

Share Market में तगड़ी बढ़त, सेंसेक्स में 700 अंकों की उछाल, निफ्टी भी बढ़ा

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market में तगड़ी बढ़त, सेंसेक्स में 700 अंकों की उछाल, निफ्टी...

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में आज ज़बरदस्त उछाल देखा गया। सेंसेक्स और निफ्टी ने सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान हरे रंग में कारोबार किया। दोनो प्रमुख सूचकांकों में बड़ी बढ़त के साथ खुला।

भैयाजी ये भी देखे : सीएम भूपेश बघेल ने क्यों कहा “अरे मेरे विधायक है भई…

शेयर बाजार (Share Market) में सेक्टर के हिसाब से टेलीकॉम, हेल्थकेयर, आईटी और बैंकों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ, जबकि मेटल्स को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।

नतीजतन, 30-अंकों का संवेदनशील सूचकांक 59,513.83 स्तर पर सुबह 10.50 बजे, 748.25 अंक बढ़कर कारोबार किया। सेंसेक्स अपने पिछले बंद 58,765.58 अंक से 59,143 अंक पर खुला।

इसके अलावा निफ्टी 211.90 अंक की तेजी के साथ 17,743.95 अंक पर कारोबार कर रहा है। यह अपने पिछले बंद 17,532.05 अंक से 17,615.55 अंक पर खुला।

Share Market : सेंसेक्स 17,700 संभावित

कारोबार से जुड़े जानकारों की मानें तो सेंसेक्स 17,700 संभावित प्रतिरोध बिंदुओं के रूप में कार्य करेंगे। जबकि समर्थन 17,450 के स्तर के आसपास आ सकता है।

भैयाजी ये भी देखे : लखीमपुर हिंसा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दागा सवाल, यूपी जाने…

अगर बाजार 17,700 के स्तर को तोड़ता है, तो हम बाजार के 17,800-17,900 के स्तर तक कारोबार करने की उम्मीद कर सकते हैं।