spot_img

प्रदेश के शासकीय स्कूलों की तिमाही परीक्षा अक्टूबर में

HomeCHHATTISGARHप्रदेश के शासकीय स्कूलों की तिमाही परीक्षा अक्टूबर में

रायपुर। राजधानी समेत प्रदेशभर के तमाम सरकारी स्कूलों में पहली से लेकर 12वीं तक के बच्चों की तिमाही परीक्षा (TIMAHI EXAM) अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में होगी।

भैयाजी ये भी देखे : अमिताभ बच्चन ने पूछा बस्तर की स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल, सीएम बघेल ने गिनाई उपलब्धियां

परीक्षा के दौरान बच्चों को अब तक पढ़ाए गए पाठों पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों मोड़ में होंगे। परीक्षा (TIMAHI EXAM) की तैयारियों को लेकर रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा ने निर्देश दिए है।

परीक्षा के साथ सर्वे की भी तैयारी

नवंबर में बच्चों का नेशनल अचीवमेंट सर्वे भी होना है, ऐसे में तिमाही परीक्षा (TIMAHI EXAM)  के बाद बच्चों में जो भी कमियां होगी उसे दूर करने के लिए योजना बना रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि तिमाही परीक्षा में ही बच्चों को आने वाले समय में होने जा रही नेशनल अचीवमेंट सर्वे के हिसाब से तैयारी कराई जा रही है। बच्चों को खासकर गणित और अंग्रेजी की टेली प्रैक्टिस कराने के लिए निर्देश दिया गया है।