spot_img

कोरोना ग्राफ: देश में घटे कोरोना मामले, मौत का आंकड़ा अब भी 300 के पार

HomeNATIONALकोरोना ग्राफ: देश में घटे कोरोना मामले, मौत का आंकड़ा अब भी...

नई दिल्ली। देश में कोरोना (CORONA) की धीमी होती गति के बीच गुरुवार को वायरस के 23,529 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 28,718 लोग महामारी को मात देकर स्वस्थ भी हुए। जिसके पश्चात् कोरोना से अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या देश में 3,30,14,898 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के सक्रीय मरीज अब कम होकर 2,77,020 लाख हो गए हैं।

311 रोगियों ने महामारी से जान गंवाई

केंद्रीय मंत्रालय से जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 311 रोगियों ने महामारी (CORONA) से जान गंवाई है। जिसके पश्चात् देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आँकड़ा 4,48,062 हो गया है। फिलहाल देश में 3,37,39,980 कोरोना मामले हैं। भारत में अब तक 88,34,70,578 व्यक्तियों का कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है। बीते 24 घंटों में 65,34,306 लोगों का टीकाकरण किया गया।

भैयाजी ये भी पढ़े :मॉडलिंग के नाम पर युवती से कराया न्यूड फोटो शूट, फिर किया सोशल मीडिया पर अपलोड, FIR दर्ज

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में कल कोरोना संक्रमण के लिए 15,06,254 नमूनें टेस्ट (CORONA)  किए गए। कल तक कुल 56,89,56,439 नमूनें टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 88 करोड़ (88,28,81,552) के पार पहुंचा। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कल शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 59 लाख (59,48,118) से अधिक डोज लगाई गईं।

कोरोना अपडेट

  • 24 घंटे में भारत में 23,529 नए मामले
  • रिकवरी- 28,718
  • मौतें- 311
  • सक्रिय मामले- 2,77,020
  • कुल मामले- 3,37,39,980
  • कुल डिस्चार्ज- 3,30,14,898
  • कुल मृत्यु- 4,48,062
  • कुल टीकाकरण- 88,34,70,578