spot_img

छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में नहीं मिले नए कोरोना मरीज़, पौने दो करोड़ को लगी वैक्सीन

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ के 15 जिलों में नहीं मिले नए कोरोना मरीज़, पौने दो...

रायपुर। प्रदेश के 15 जिलों में 22 सितम्बर को कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला है। इस दिन प्रदेश भर में हुए 29 हजार 119 सैंपलों की जांच में 26 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। राज्य के दो जिलों कबीरधाम और सूरजपुर में वर्तमान में एक भी व्यक्ति कोरोना पीड़ित नहीं है।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ में जल्द लागू होगी “रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम” मिली मंज़ूरी

कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं। प्रदेश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 300 है। राज्य में औसत पॉजिटिविटी दर 0.09 प्रतिशत है।

बीते 22 सितम्बर को बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, बलौदाबाजार-भाटापारा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर जिले में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है।

इधर कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक (21 सितम्बर तक) एक करोड़ 74 लाख 40 हजार 152 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश के एक करोड़ 29 लाख 18 हजार 724 लोगों को इसका पहला टीका और 45 लाख 21 हजार 428 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

प्रदेश में तीन लाख दस हजार 208 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 18 हजार 104 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 56 लाख 46 हजार 848 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 66 लाख 43 हजार 564 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है।

भैयाजी ये भी देखे : नेता प्रतिपक्ष कौशिक का सरकार पर हमला, कहा-अब तक नहीं पंहुचा…

वहीं दो लाख 57 हजार 299 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 46 हजार 993 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 26 लाख पांच हजार 741 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 14 लाख 11 हजार 395 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।