रायगढ़। रायगढ़ के लैलूंगा में पति पत्नी के शव मिलने से पुरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों का पंचनामा कर पोस्टर्मार्टम के लिए भेजा है। शुरूवाती जाँच पड़ताल से हत्या के पीछे की वज़ह लूटपाट की घटना को बताई जा रही है। हालाँकि पुलिस इस मामलें में जाँच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट होने की बात कह रही है।
भैयाजी ये भी देखे : नेता प्रतिपक्ष कौशिक का सरकार पर हमला, कहा-अब तक नहीं पंहुचा…
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राइसमिल के मालिक मदन मित्तल और उनकी पत्नी अंजू देवी का शव उनके घर में बरामद किया गया है। घर का सारा सामान बिखरा हुआ देखा कर पुलिस ने जब तलाशी ली तो वहां अलमारी और कबर्ड टूटे हुए मिले ,साथ ही जेवरातों के कुछ खाली डिब्बे भी बरामद हुए है।
जिसके बाद पुलिस इस मामलें में लूट के बाद हत्या की आशंका जाता रही है। हालाँकि पुलिस इस मामलें में कई बिंदुओं की जाँच करने की बात कह रही है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही मदन मित्तल का मोबाइल भी घर से चोरी हुआ था। इसकी शिकायत भी थाने में दर्ज कराई गई थी।
बहु ने देखी सास की लाश
सुबह जब ऋचा और उसका पति रोहित सोकर उठे और नीचे वाले कमरे में गए तो मदन और उनकी पत्नी अंजू देवी मित्तल की लाश बिस्तर में ही पड़ी हुई थी। जिसे देखते ही उनकी चीख निकल गई। आनन फानन में रोहित ने इसकी सूचना लैलूंगा पुलिस को दी,
भैयाजी ये भी देखे : BREAKING: रायपुर पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा करोड़ो रुपए की चांदी-तांबा,…
जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जाँच पड़ताल कर रही है। मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है। घटना स्थल में एसपी,एडिशनल एसपी, एसडीओपी, लैलूंगा, घरघोड़ा, तमनार के थाना प्रभारी भी पहुंचे हुए हैं।
हाल ही में बने थे एल्डरमैन
लैलूंगा क्षेत्र में मदन मित्तल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार थे, कांग्रेस ने उन्हें हाल में ही एल्डरमैन बनाया था। जिसकी शपथ मदन ने 8 सितंबर को ही ली थी। मदन कांग्रेस नेता के अलावा शहर के अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष भी रहे चुके हैं।