spot_img

बस्तरवासियों को मिलेगी सौगात, भुवनेश्वर-विशाखापत्तनम के लिए फ्लाइट जल्द

HomeCHHATTISGARHBASTARबस्तरवासियों को मिलेगी सौगात, भुवनेश्वर-विशाखापत्तनम के लिए फ्लाइट जल्द

रायपुर। बस्तरवासियों को जल्द एक नई सौगात (SAUGAT) मिलने वाली है। जगदलपुर से रायपुर, हैदराबाद के बाद अब विशाखापत्तनम और भुवनेश्वर के लिए एयर एलाइंस और एयरक्राफ्ट की उड़ान शुरू होगी। जिला प्रशासन ने हवाई सेवा विस्तार के लिए दोनो एजेंसियों से बात की है। मेडिकल, शिक्षा (SAUGAT) और व्यापार के लिहाज से इस सुविधा का बस्तर के लोगों को फायदा मिलेगा।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ का परचम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लहराने वाले अप्रवासी भारतीयों का सम्मान करेगी भूपेश सरकार

जिला प्रशासन ने शुरु की तैयारी

बीते एक वर्ष पूर्व जगदलपुर से हैदराबाद और रायपुर तक चालू हुए उड़ान सेवा को और अन्य प्रदेशों तक उड़ाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही जगदलपुर से विशाखापटनम ,भुवनेश्वर के लिए एयर एलाइंस और एयरक्राफ्ट की वायु सेवा को शुरू करने की योजना (SAUGAT) बनाई गई है। इधर, जगदलपुर मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट दूसरी विमान के लिए तैयार कर लिया गया है। बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि बस्तरवासियो की मांग की अनुरूप काम किया जा रहा है ताकि बस्तर संभाग से जाने वाले यात्री मेडीकल, शिक्षा व वयापार के लिए सफर कर सकेंगे।