रायपुर। राजधानी रायपुर में अपने ही मालिक के पैसे पर एक नौकर की नियत बिगड़ गई। पैसे को हथियाने के लिए युवक ने लूट की घटना की एक झूठी कहानी अपने मालिक को सुनाई, पुलिस की तफ्तीश में इस मामलें का पूरा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामलें में नौकर समेत कुल 3 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है।
भैयाजी ये भी देखे : बस्तर फाइटर्स : ट्रेनिंग के लिए मिले 2 हज़ार से ज़्यादा…
जानकारी के मुताबिक मामलें में प्रार्थी आमिर खान ने थाना धरसींवा में इस मामलें की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आमिर अपने निजी व्यवसाय के लिए परिचित के कवर्धा में रहने वाले रसीद खान से 1 लाख 11 हज़ार उधार लिया था।
इसी रकम की वापसी के लिए आमिर ने कल यानी 21 सितंबर को अपने मुंशी हैदर अली को नगद 1 लाख 11 हज़ार रूपये दिए। जिसे उसने रसीद खान के कर्मचारी गोलू ऊर्फ भूपेंद्र को देने के लिए सिलतरा भेजा।
इसी दौरान दोपहर करीबन दो बजे आमिर के पास मुंशी हैदर अली ने फोन कर दिए गए पैसो को गम होना बताया। इसके बाद उसने खुद के साथ तीन लड़कों द्वारा चाक़ू की नोक पर लूट की घटना होने की बात कही। जिसकी रिपोर्ट आमिर ने धरसीवां पुलिस में की।
भैयाजी ये भी देखे : महिला पटवारी का घुस मांगने का वायरल हुआ वीडियों, कलेक्टर ने…
जाँच पड़ताल और पूछताछ के दौरान ही बार बार बयान बदलने के बाद आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पैसे गबन करने की बात काबुल की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हैदर अली के दो अन्य साथी खालिद और भूपेंद्र पनागर को गिरफ्तार कर रकम बरामद कर ली है।