spot_img

तीजा-पोराLive : मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोरा, हज़ारों की संख्या में बहने पहुंची

HomeCHHATTISGARHतीजा-पोराLive : मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोरा, हज़ारों की संख्या में बहने पहुंची

रायपुर। हरेली की तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास में तीजा-पोरा का तिहार उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तीजा-पोरा तिहार के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री निवास में विशेष इंतजाम किया। सीएम हाउस में छत्तीसगढ़ की परम्परा और रीति-रिवाज के अनुसार साज-सज्जा की गई हैं। इस मौके पर नांदिया-बैला की पूजा की गई। तीजा महोत्सव का आयोजन किया गया।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : महिला आयोग में अध्यक्ष के पीए ने की डॉ मनोज लाहोटी से मारपीट

पोरा-तीजा तिहार के लिए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बहनों को सीएम हाउस में आमंत्रित किया गया है। या यूँ कहें के महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री निवास एक दिन के लिए मायका बनया गया है। कार्यक्रम में पोरा चुकी, शिवलिंग की पूजा की गई। साथ ही रइचुली झूला और चकरी झूला का भी आनंद महिलाओं ने लिया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के तमाम किसान भाइयों और जनता को पारंपरिक पोला तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने सभी नागरिकों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।

आज यहां पोरा तिहार में बघेल ने कहा है कि “पोला तिहार हमारे जीवन में खेती-किसानी और पशुधन का महत्व बताता है। यह छत्तीसगढ़ की परम्परा, संस्कृति और लोक जीवन की गहराइयों से जुड़ा पर्व है। इस दिन घरों में उत्साह से बैलों और जाता-पोरा की पूजा कर अच्छी फसल और घर को धन-धान्य से परिपूर्ण होनेे के लिए प्रार्थना की जाती है।”

भैयाजी ये भी देखे : दंतेवाड़ा में फिट इंडिया मुवमेंट के लिए NCC कैडेट्स ने लगाई जागरूकता दौड़

सीएम बघेल ने कहा कि “तीज-त्यौहार हमारी संस्कृति और परम्पराओं का संवाहक होते हैं। यह हमारी धरोहर को अगली पीढ़ी तक पहुंचाते हैं। खेल-खेल में बच्चे अनजाने ही अपनी मिट्टी और उसके सरोकारों को जुड़ते चले जाते हैं। बघेल ने कहा कि यह हमारा दायित्व है कि आने वालीे पीढ़ियों को अपनी समृद्ध संस्कृति का परिचय कराएं और उसके संरक्षण और संवर्धन का प्रयास करें।”