spot_img

PET-PPHT की परीक्षा 8 सितंबर को

HomeCHHATTISGARHPET-PPHT की परीक्षा 8 सितंबर को

रायपुर। प्री इंजीनियरिंग टेस्ट और प्री फार्मेसी टेस्ट (EXAM) 8 सितंबर को होगी। परीक्षार्थियों के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के अधिकारियों ने केंद्र और नोडल तय कर दिया है।

परीक्षा दो पालियों में आयोजित (EXAM)  होगी। सुबह की पाली में पीईटी सुबह 9 से 12.15 बजे तक और पीपीएचटी दोपहर 2 से 5.15 बजे तक होगी। व्यापंम द्वारा परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र वितरित किया गया है। प्रवेश परीक्षा के लिए 26 जुलाई से 12 अगस्त तक आवेदन लिए गए। 13 से 15 अगस्त तक आवेदन पत्रों में त्रुटियां सुधारने का मौका दिया गया। इसके बाद 31 अगस्त को प्रवेश पत्र जारी किया गया।

भैयाजी ये भी देखे : NMDC ने अपने छः दशक का तोडा रिकार्ड, उत्पादन 89 और…

प्रवेश पत्र व पहचान पत्र के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश

परीक्षा (EXAM)  में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा हाल में पेन, पेंसिल और ट्रांसपरेंट पानी का बॉटल ले जाने की अनुमति होगी। परीक्षा के दौरान मास्क लगाए रखना होगा। सैनिटाइजर साथ में रखना होगा। अभ्यर्थी अपने साथ ड्राइविंग लायसेंस, पैन कार्ड, बैंक का पास बुक, कॉलेज या स्कूल पहचान पत्र दिखाकर परिसर में एंट्री कर सकेंगे। स्क्रीनिंग के बाद ही अभ्यर्थी और पर्यवेक्षको को परीक्षा केंद्र में एंट्री मिलेगी।