spot_img

चलती कार में लगी आग, कारोबारी की मौत

HomeCHHATTISGARHचलती कार में लगी आग, कारोबारी की मौत

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई थानाक्षेत्र के चरोदा आमानाला रोड पर एक कार में अचानक भीषण आग (AAGJANI) लग गई। आगजनी में कार सवार की जलकर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक और फॉरेंसिक एक्सपर्ट घटनास्थल (AAGJANI)में जांच करने जुट गए है। आगजनी में मरे कारोबारी की शिनाख्त राजा जैन के रूप में हुई है।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : दिल्ली पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, फिर गरमाया…

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कार में भीषण आग (AAGJANI) लगी थी। जब तक उसे बुझाने की कोशिश शुरू होती तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। कार में राजा जैन नाम के शख्स सवार था। कारोबारी चरोदा के रहने वाले हैं और बिल्डिंग मौटेरियल सप्लाई का काम करता था। पुलिस ने मामलें में जांच के बाद आगजनी का कारण बताने की बात कही है। मृतक के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है। घटना से चरोदा इलाके में मातम का माहौल है।