spot_img

छत्तीसगढ़ में कोरोना से राहत, इस जिले में हफ्ते भर से एक भी पॉजिटिव केस नहीं

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में कोरोना से राहत, इस जिले में हफ्ते भर से एक...

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में अब कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह से दम तोड़ती नज़र आ रही है। मई महीने के दूसरे पखवाड़े से कोरोना संक्रमण में गिरावट देखी गई। ज़िले में रविवार को भी 616 लोगों की रेंडमली कोरोना जाँच की गई। एक भी कोरोना पॉज़िटिव नही मिला।

भैयाजी ये भी देखे : Video : CM हाउस में जन्माष्टमी की धूम, श्री कृष्ण और…

बीते एक सप्ताह में 6797 लोगों की कोविड के तीनों श्रेणियों आरटीपीसीआर, ट्रू नाट और एंटीजन से कोविड टेस्टिंग की गयी। जिसमें सभी की जाँच रिपोर्ट शून्य आयी यानि एक भी कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट नही आयी।

वही 20 अगस्त से 22 अगस्त तीन दिनों की बात करें इस दौरान भी 2307 लोगों की जाँच की गयी 22 तारीख़ में सिर्फ़ 2 लोग कोरोना मिले। यानि 10 दिवस 9104 लोगों की जाँच हुई जिसमें सिर्फ़ 2 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए।

यह सब ज़िला प्रशासन की बेहतर रणनीति,स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनो की कड़ी मेहनत, जनप्रतिनिधियो, पंच, सरपंच और जनता के बेहतर तालमेल के कारण संभव हुआ। आज की तारीख़ में ज़िले में एक भी कोविड एक्टिव केस नही है। वहीं 3 कोविड मरीज़ स्वस्थ्य होकर सुरक्षित अपने घर गए।

गौरतलब है कि रविवार को छत्तीसगढ़ में 17 हजार 660 टेस्ट हुए थे, जिसमें 13 जिलों में कोरोना के सिर्फ 19 नए मरीज मिले थे। वहीं पिछले 24 घंटे में 1 भी मौत प्रदेश में दर्ज़ नहीं हुई है। सूबे में अब तक 10 लाख 4 हजार 398 कोरोना संक्रमित हो चुके है।

भैयाजी ये भी देखे : आदिवासी समाज की अर्थिक नाकेबंदी, रेलवे ट्रेक पर बैठे लोग, सड़के…

वहीं इस महामारी ने अब तक 13 हजार 555 मरीजों की जान ले ली है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 9 हजार 363 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर लौट चुके है। वहीं वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 480 है।