spot_img

IPL 2020 : पहले हफ्ते 26 करोड़ 90 लाख लोगों ने देखा टूर्नामेंट, बना रिकार्ड

HomeINTERNATIONALIPL 2020 : पहले हफ्ते 26 करोड़ 90 लाख लोगों ने देखा...

दिल्ली. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जा रहे IPL 2020 के 13वें सीजन को अब तक 26 करोड़ 90 लाख लोगों ने टूर्नामेंट के मैच देखे है। यह रिकार्ड 13वे सीजन के पहले हफ्ते में दर्ज हुआ है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार प्रति मैच 1.1 करोड़ ज्यादा लोगों ने मैच देखा है। टूर्नामेंट के पहले सप्ताह में 7 मैचों और 21 चैनलों पर 60.6 अरब व्यूइंग मिनट्स दर्ज किए गए है।

एजेंसी ने की पुष्टि

टीवी की व्यूवरशिप मॉनिटर करने वाली एजेंसी बार्क नील्सन ने ‘टेलीविजन व्यूवरशिप एंड एडवरटाइजिंग कंजम्पशन ऑफ IPL 2020 नामक अपनी रिपोर्ट में कहा है, कि मौजूदा संस्करण के पहले सप्ताह में प्रत्येक मिनट में दर्शकों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। आईपीएल 2020 के पहले सप्ताह में 2019 के संस्करण की तुलना में प्रति मैच औसत इंप्रेशन में 21 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।

उद्धाटन मैच को २० करोड़ लोगों ने देखा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने 22 सितंबर को बताया था, IPL 2020 के 13वे सीजन में खेले गए उद्धाटन मुकाबले को 20 करोड़ लोगों ने देखा है। यह किसी भी खेल के उद्धाटन मुकाबले को देखने वाली सबसे ज्यादा संख्या है। कोविड-19 महामारी के बीच आईपीएल 2020 का उद्घाटन मुकाबला 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबू धाबी में खेला गया था। इस मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया था।