spot_img

Dhan kharidi 2020 : सरकार फिर लेगी 20 हजार करोड़ का कर्ज

HomeCHHATTISGARHDhan kharidi 2020 : सरकार फिर लेगी 20 हजार करोड़ का कर्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी धान खरीदी (Bought paddy) के लिए छत्तीसगढ़ सरकार फिर कर्ज लेने जा रही है । मिली जानकारी के मुताबिक कर्ज की ये राशि करीब 20 हजार करोड़ की होगी । ये कर्ज विभिन्न वित्तीय संस्थाओं और बैंकों से लिया जाएगा । हाल ही में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम ने छत्तीसगढ़ सरकार और मार्कफेड को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदी (Bought paddy) के लिए 9 हजार करोड़ रुपये मंजूर भी कर लिए हैं |

भैयाजी ये भी देखे-हाथरस मामला : पीड़ित परिवार से मिलने के लिए राहुल-प्रियंका रवाना

माना जा रहा है कि कोरोना काल में राजस्व प्राप्तियां कम होने की वजह से ये हालात आये हैं । सरकार के सामने धान का समर्थन मूल्य और अंतर की राशि मिलाकर फिर से 2500 रुपये देने की सियासी बाध्यता भी है । बीजेपी फिर से कर्ज लेने की तैयारी पर सरकार को निशाने पर ले रही है. तो सहकारिता मंत्री कह रहे हैं कि धान खरीदी (Bought paddy) के लिए कर्ज ले रहे हैं, बीजेपी सरकार की तरह मोबाइल बांटने और कमीशनखोरी के लिए नहीं ।