spot_img

जंगल की सुरक्षा में लगे बीटगार्ड की पिटाई, आरोपियों की तलाश में पुलिस

HomeCHHATTISGARHBILASPURजंगल की सुरक्षा में लगे बीटगार्ड की पिटाई, आरोपियों की तलाश में...

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के बेलगहना में पदस्थ वनरक्षक की जंगल में घूम रहे युवकों ने पिटाई (PITAI) कर दी। वनरक्षक का इतना कसूर था, कि वो युवकों को जंगल में देखकर पूछताछ करने लगा। वनरक्षक की इस बात से नाराज युवक ने साथियों के साथ पिटाई की और जंगल की तरफ फरार हो गए। वनरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

भैयाजी ये भी देखे :  अस्पताल से बच्चा चुराकर बेचने जा रही थी दिल्ली, RPF की टीम ने दबोचा

बिलासपुर पुलिस के अनुसार कोटा क्षेत्र के मझगंवा निवासी शिवकुमार बेलगहना वन परिक्षेत्र में बीट गार्ड हैं। उनकी ड्यूटी दक्षिण बेलगहना से उत्तर बेलगहना में सर्चिंग की है। पांच दिन पहले मंगलवार की सुबह 11 बजे से जंगल में सर्चिंग कर रहे थे। सर्चिंग के दौरान वे कुरदर घाट में पहुंचे थे। इसी बीच बहेरामुड़ा निवासी चंचल उइके अपने साथियों के साथ दिखा। बीट गार्ड ने उन्हें रोका तो वो उलटा उसी से पूछताछ (PITAI) करने लगे।

भैयाजी ये भी देखे :  छत्तीसगढ़ में 1.38 करोड़ से अधिक प्रदेशवासियों ने लगाया कोरोना टीका

युवकों ने बीटगार्ड पर शराब पीकर ड्यूटी करने का आरोप लगाया और गाली गलौज शुरू कर दी। बीटगार्ड ने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट (PITAI) की और जंगल की तरफ फरार हो गए। वहीं, वनकर्मी ने ड्यूटी से वापस आकर इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। इसके बाद शनिवार को बेलगहना चौकी में इसकी शिकायत की। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी युवकों की तलाश कर रही है।