spot_img

छत्तीसगढ़ में 1.38 करोड़ से अधिक प्रदेशवासियों ने लगाया कोरोना टीका

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में 1.38 करोड़ से अधिक प्रदेशवासियों ने लगाया कोरोना टीका

रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण (CORONA) की रफ्तार कम हो सके, इसलिए राज्य सरकार ने टीकाकरण प्रक्रिया को अभियान के तहत लागू करने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ो के अनुसार प्रदेश में 21 अगस्त तक 1 करोड़ 38 लाख 92 हजार 902 लोगों को टीके लगाए गए हैं।

भैयाजी ये भी देखे :  अफगानिस्तान संकट: काबुल से दिल्ली आए 107 यात्री

प्रदेश के 1 करोड़ 8 लाख 70 हजार 148 लोगों को पहला टीका (CORONA) और 30 लाख 22 हजार 754 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में 3 लाख 9 हजार 637 स्वास्थ्य कर्मियों, 3 लाख 17 हजार 712 फ्रंटलाइन वर्कस, 45 वर्ष से अधिक के 53 लाख 35 हजार 513 व 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 49 लाख 7 हजार 286 नागरिकों को पहला डोज लगाया जा चुका है। इसी तरह 2 लाख 47 हजार 677 स्वास्थ्य कर्मियों, 2 लाख 36 हजार 214 फ्रंटलाइन वर्कस, 45 वर्ष से अधिक के 19 लाख 86 हजार 210 व 18 से 44 आयु वर्ग के 5 लाख 52 हजार 653 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

राजधानी रायपुर में टीकाकरण बंद

रक्षाबंधन के कारण राजधानी रायपुर में कोरोना (CORONA) वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया पर ब्रेक लगा हुआ है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिले में वैक्सीन की कमी नहीं है, लेकिन त्योहार के चलते टीकाकरण ना करने का निर्देश जारी किया है।