गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 9 साल के मासूम को तेंदुआ (TENDUA) उठा ले गए। जंगल में मासूम के कुछ अवशेष मिले है। बच्चे की तलाश में गरियाबंद पुलिस के 150 जवान जुटे है। घटना 17 अगस्त की शाम की बताई जा रही है। पुलिस और परिजन तीन दिन से मासूम की तलाश कर रही थी। अवशेष (TENDUA) मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना थाना प्रभारी ने दी है।
भैयाजी ये भी देखे : बर्थडे सेलीब्रेशन के दौरान केक लगाने के नाम पर चली गोली, दो की मौत
जंगल के पास खेल रही थी बच्ची
पुलिस के अनुसार बच्ची का नाम रानी कुमार है। बच्ची कक्षा तीसरी में पढ़ती है। पुलिस के अनुसार 17 अगस्त की शाम बच्ची सहेली के घर खेलने गई थी। एक पेड़ के नीचे बच्ची के कपड़े और कुछ दूरी पर शरीर के कुछ अंग मिले, जिसके बाद गांव में मातम छा गया। घटना (TENDUA) के बाद वन विभाग ने देर शाम बच्ची के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 25000 हजार रुपये सहायता राशि दी है। घटनास्थल पर मिले साक्ष्य जुटाने का प्रयास जारी है।