spot_img

अफगानिस्तान पर कब्जे के तालिबान ने भारत से आयात-निर्यात बंद किया

HomeINTERNATIONALअफगानिस्तान पर कब्जे के तालिबान ने भारत से आयात-निर्यात बंद किया

दिल्ली। अफगानिस्तान पर तालिबान (TALIBAN) का कब्जा होते ही माहौल बदलने लगा है। ताबिलान ने अफगानिस्तान पर कब्जा करते हुए आयात और निर्यात बंद कर दिया है। फेडरेशन ऑफ इंडिया एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन के डॉ. अजय सहाय ने इस बात की पुष्टि भी की है।

डॉ. अजय सहाय ने कहा कि तालिबान (TALIBAN) ने इस वक्त सभी कार्गो मूवमेंट पर पाबंदी लगा दी है। उन्होंने कहा कि हमारा माल अक्सर पाकिस्तान के रास्ते ही सप्लाई होता था, जो अभी रोक दिया गया है। अफगानिस्तान के हालात पर हमारी नजर बनी हुई है, ताकि हम सप्लाई फिर से शुरू कर सकें।

भैयाजी ये भी देखे :  बर्थडे सेलीब्रेशन के दौरान केक लगाने के नाम पर चली गोली, दो की मौत

दोनों देशों में बड़े स्तर पर होता है कारोबार

डॉ. अजय सहाय की मानें तो बिजनेस के मामले में भारत अफगानिस्तान का सबसे बड़ा सहयोगी है। उन्होंने कहा कि साल 2021 में ही हमारा एक्सपोर्ट 835 मिलियन डॉलर था, जबकि 510 मिलियन डॉलर का इम्पोर्ट है। आयात और निर्यात के अलावा भारत अफगानिस्तान में बड़े स्तर पर इनवेस्टमेंट भी किया गया है, जिसमें करीब 400 योजनाओं में 3 बिलियन डॉलर इन्वेस्टमेंट है। बता दें, भारत चीनी, चाय, कॉफी, मसाला समेत अन्य चीज़ें एक्सपोर्ट करता है, जबकि बड़े स्तर पर ड्राई फ्रूट्स, प्याज वगैरह इम्पोर्ट (TALIBAN) किए जाते हैं।