spot_img

छत्तीसगढ़ की राजधानी से गुजरने वाले इन 5 ट्रेनों में लगेगा स्पेशल कोच, कारण है यह…

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ की राजधानी से गुजरने वाले इन 5 ट्रेनों में लगेगा स्पेशल...

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली पांच जोड़ी स्पेशल गाडिय़ों (TRAIN) में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा दी जा रही है। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा और ज्‍यादा से ज्‍यादा यात्रियों को कंफर्म सीट मिले इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

पांच जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों में गाड़ी नंबर 08201/08202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 18 अगस्त से 27 अगस्त 2021 तक मिलेगी। वहीं नौतनवा से 20 अगस्त से 29 अगस्त 2021 तक उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा गाड़ी नंबर 02647/02648 कोरबा-कोचुवेली-कोरबा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 18 अगस्त 2021 को मिलेगी। वहीं कोचुवेली से 23 अगस्त को यह सुविधा मिलेगी।

भैयाजी ये भी देखे : गार्डन में खेलने की बात बोलकर घर से निकली किशोरियां पहुंची महराष्ट्र, घर वापस लाने पुलिस टीम रवाना

इसके अलावा गाड़ी नंबर 08237/08238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी (TRAIN) में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 17 व 18 अगस्त को उपलब्‍ध रहेगी। अमृतसर से 19 व 20 अगस्त को यह सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी। गाड़ी नंबर 08245/08246 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 19 व 21 2021 को उपलब्‍ध रहेगी।

भैयाजी ये भी देखे : विद्युत संविदा कर्मचारियों ने भीख मांगकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

बीकानेर से 22 व 24 अगस्त को यह सुविधा रेल यात्रियों को मिलेगी। इसके अलावा गाड़ी नंबर 08247/08248 बिलासपुर-रींवा-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 19 अगस्त को मिलेगी और रींवा से 20 अगस्त को यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।

दुर्ग से पुरी की ट्रेन की सुविधा 21 अगस्‍त से

दक्षिण पूर्वमध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी नंबर (TRAIN) 08425 / 08426 पुरी-दुर्ग-पुरी स्पेशल ट्रेन की सुविधा फिर से शुरू की जा रही है। यह गाड़ी रोजाना पुरी-दुर्ग- पुरी के मध्य अपनी सेवाएं देगी। गाड़ी नंबर 08425 पुरी से 21 अगस्त को और गाड़ी नंबर 08426 दुर्ग से 22 अगस्त से यात्रियों के लिए आगामी आदेश तक उपलब्ध रहेगी।