spot_img

राहत : छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों में कोरोना से एक भी मौत नहीं, घटे एक्टिव केस

HomeCHHATTISGARHराहत : छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों में कोरोना से एक भी...

रायपुर। कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ में राहत की खबर मिली है। प्रदेश में पिछले दो दिनों 12 अगस्त और 13 अगस्त को कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। 13 अगस्त को प्रदेश की औसत संक्रमण दर 0.19 प्रतिशत रही है। इस दिन प्रदेश भर में 40 हजार 098 सैंपलों की जांच में 77 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : विष्णुदेव और सांसद सुनील बोले, छाया वर्मा झूठ…

13 अगस्त को छह जिलों राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और सूरजपुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घट रही है। राज्य में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 1423 है।

कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में (11 अगस्त) तक एक करोड़ 31 लाख 17 हजार 523 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश के एक करोड़ चार लाख 49 हजार 579 लोगों को इसका पहला टीका और 26 लाख 67 हजार 944 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

प्रदेश में तीन लाख नौ हजार 539 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 17 हजार 470 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 52 लाख 78 हजार 358 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 45 लाख 44 हजार 212 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है।

वहीं दो लाख 46 हजार 616 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 33 हजार 283 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 18 लाख 51 हजार 021 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के तीन लाख 37 हजार 024 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

प्रदेश में 91 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों, शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 90 प्रतिशत नागरिकों और 18 से 44 आयु वर्ग के 34 प्रतिशत युवाओं ने कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवा लिया है। वहीं 73 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों, 80 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 वर्ष से अधिक के 32 प्रतिशत लोगों ने दोनों टीके लगवा लिए हैं।

भैयाजी ये भी देखे : ढाई साल के सीएम पर बोले स्पीकर चरणदास महंत, जो फाइनल…

प्रदेश में कुल एक करोड़ 99 लाख 32 हजार 392 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है। इनमें तीन लाख 39 हजार 732 स्वास्थ्य कर्मी, दो लाख 93 हजार 040 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 58 लाख 66 हजार 599 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के एक करोड़ 34 लाख 33 हजार 021 नागरिक शामिल हैं।