spot_img

वित्तिय संकट से जूझ रही कांग्रेस, पार्टी ने नेताओं को दिया पैसे बचाने का निर्देश

HomeNATIONALवित्तिय संकट से जूझ रही कांग्रेस, पार्टी ने नेताओं को दिया पैसे...

दिल्ली। कांग्रेस (CONGRESS) ने अपने सांसदों से पार्टी फंड में प्रतिवर्ष 50 हजार रुपए दान देने के लिए कहा है। दान देने के साथ ही कांग्रेस ने अपने सांसदों से पार्टी शुल्क लेने के बजाय अपने हवाई यात्रा लाभों का उपयोग करने का आग्रह किया है।

विपक्षी कांग्रेस पार्टी (CONGRESS)ने लागत में कटौती और धन जुटाने के लिए कई उपायों की घोषणा की है। धन की कमी का सामना कर रही पार्टी ने सभी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश की जारी करने की घोषणा की है। कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने कहा, कि खर्च को खचज़् को कम से कम रखने का विचार है। मैं एक-एक रुपया बचाने की कोशिश कर रहा हूं।

भैयाजी ये भी देखे : अनिल कपूर की बेटी की शादी आज, शामिल होंगे सिर्फ करीबी

महीने में सिर्फ दो बार मिलेगा किराया

एआईसीसी, सचिवों को 1,400 किमी तक उपयुक्त ट्रेन किराए की प्रतिपूर्ति की जाएगी। हवाई किराया महीने में दो बार दिया जाएगा, अगर ट्रेन का किराया हवाई किराए से अधिक है, तो वे हवाई यात्रा कर सकते है। पार्टी (CONGRESS) ने कहा कि सचिव और महासचिव के के भत्तों में भी कटौती की जाएगी।