spot_img

BREAKING: CHMO कार्यालय में पदस्थ बाबू के घर लोकायुक्त का छापा, एक करोड़ से अधिक की संपति मिली

HomeSTATEMADHYAPRADESHBREAKING: CHMO कार्यालय में पदस्थ बाबू के घर लोकायुक्त का छापा, एक...

रायपुर। CHMO कार्यालय में पदस्थ बाबू कादर फखरुद्दीन के घर बुधवार की सुबह 10 बजे जबलपुर लोकायुक्त की 10 सदस्यों की टीम ने कार्रवाई की है। बाबू के घर से टीम को अब तक एक करोड़ आठ लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का पता चला है। लोकायुक्त टीम (Lokayukta Team) की अगुवाई करने वाले पुलिस उपअधीक्षक जेपी वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में 17 बीमा पालिसी, सात बैंक खाते की पास बुक, तीन मकान के दस्तावेज, लॉकर और जेवरात मिले। बाबू के बैंक खातों की जांच अभी की जा रही है।

भैयाजी ये भी देखे : विशेष सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने पहुंचे नालंदा परिसर, लाइब्रेरी में…

इस तरह की कार्रवाई

लोकायुक्त की टीम (Lokayukta Team)  ने शिकायत मिलने के बाद कादर फखरुद्दीन के बालाघाट वार्ड नंबर 3 बैहर रोड के ताज कॉलोनी स्थित मकान की तलाशी ली। यहां से आय से अधिक संपत्ति के मामले से जुड़े अहम दस्तावेज जुटाए हैं। प्रारंभिक जांच में एक करोड़ आठ लाख 79 हजार 559 रुपये की संपत्ति मिली है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज (Lokayukta Team) किया गया है।

अब तक मिली संपत्ति के विवरण

  • बीमा पॉलिसी-17, जमा प्रीमियम 14,13,655 रुपये।
  • जमीन की रजिस्ट्री- दो, कीमत 7 लाख 31 हजार रुपये
  • सोना- चांदी के आभूषण कीमत एक लाख रुपये
  • इन्वेंट्री घरेलू सामान, 9 लाख 62 हजार 904 रुपये
  • मकान- दो, निमाज़्ण लागत- 60 लाख रुपये।
  • वाहन- दो कार, दो बाइक, 16लाख 72 हजार रुपये